कछवाह मार्केट में हार्डवेयर स्टोर का भव्य उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

समर्पण न्यूज इंडिया
By - Samarpan News
0

प्रतापगढ़:- जनपद के बाघराय क्षेत्रांतर्गत भिटारा बाजार स्थित कछवाह मार्केट में गुरुवार को हार्डवेयर स्टोर का भव्य उद्घाटन ग्रामीणों के उत्साह के बीच संपन्न हुआ। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के वरिष्ठ कार्यकर्ता गया पाल सिंह कछवाह ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर फीता काटते हुए दुकान का शुभारंभ किया। न्यू हार्डवेयर स्टोर के खुलने से ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, क्योंकि अब गुणवत्तापूर्ण हार्डवेयर सामग्री स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। स्थानीय निवासियों ने उद्घाटन अवसर पर पहुंचकर गया पाल सिंह कछवाह को शुभकामनाएं तथा बधाइयाँ दीं। लोगों का कहना था कि अब भिटारा क्षेत्र में हार्डवेयर संबंधी सभी आवश्यक सामग्री उचित दरों पर आसानी से मिल सकेगी, जिससे उन्हें अन्य बाजारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कछवाह मार्केट में घर-गृहस्थी से जुड़े अनेक उपयोगी सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे यह मार्केट क्षेत्र की बड़ी जरूरतों को पूरा करेगा। कुछ माह पूर्व दीपावली की रात कछवाह मार्केट में भीषण आग लगी थी, लेकिन आज पुनः भव्य रूप से दुकान के उद्घाटन ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक परिवार के कार्यकर्ता, समर्थक, सदस्य तथा भारी संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कछवाह परिवार की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत आशीष प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, आशु, वासु एवं अनुराग सिंह द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default