शिक्षा, बांग्लादेशी घुसपैठ, प्राकृतिक आपदा, विभाजनकारी ताकत, तथा समाज परिवर्तन, विषयक पाँच प्रमुख प्रस्ताव हुए पारित
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि 06 दिसम्बर पर विद्यार्थी परिषद ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 71वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून के परेड ग्राउंड में स्थापित ‘भगवान बिरसा मुंडा नगर’ के जनरल बिपिन रावत सभागार में 28-30 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्राध्यापक, शिक्षाविद, पूर्णकालिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अधिवेशन में संगठनात्मक विकास, शैक्षिक नीतियों तथा सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अधिवेशन की जानकारी देने हेतू पत्रकार वार्ता का आयोजन अभाविप के प्रयागराज कार्यालय पर राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह जी ने सम्बोधित किया।
आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अभाविप द्वारा प्रयागराज में बाबा साहब सन्देश यात्रा, संगोष्ठी एवं विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से समाज में एकता एवं समरस्ता का सन्देश पहुँचाया गया।
अधिवेशन में भारत के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयाम को समृद्ध करने वाली तीन यात्राओं को विशेष स्थान दिया गया। जिनमें रानी अब्बक्का कलश यात्रा, जो कर्नाटक में उनकी जन्मस्थली से प्रारम्भ होकर 3000 किमी से अधिक दूरी तय कर देहरादून पहुंची। इस यात्रा की उपस्थिति ने रानी अब्बक्का के शौर्य व भारत के सांस्कृतिक गौरव से युवाओं को परिचित कराया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान बिरसा संदेश यात्रा का आयोजन हुआ, जो झारखण्ड के उलिहातु से प्रारम्भ होकर अनेक स्थानों से होते हुए युवाओं में भूमि, जल व जंगल के संरक्षण तथा आदिवासी अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर युवाओं के बीच पहुंची तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से लाए गए पवित्र जल-कलश का श्रद्धापूर्वक स्वागत कर मुख्य सभागार में प्रतिष्ठित किया गया जिसने अधिवेशन को ऐतिहासिक व आध्यात्मिक चेतना प्रदान की। इन यात्राओं का स्वागत तथा उनकी परिसर में उपस्थिति अधिवेशन के सांस्कृतिक मंच का केन्द्र रहीं, जिन्होंने प्रतिनिधियों में राष्ट्र-समर्पण का भाव जागृत किया।
उक्त अधिवेशन में काशी प्रांत के प्रांत मंत्री एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध छात्र श्री अभय प्रताप सिंह को राष्ट्रीय मंत्री, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अलोक त्रिपाठी एवं आँचल सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सर्वेश, वाराणसी से वंशिका शुक्ला एवं सोनभद्र से मनमोहन निषाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व मिला।
भगवान बिरसा मुंडा नगर में आयोजित अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल 5 प्रस्ताव पारित किये गये। 'पर्याप्त वित्तीय आवंटन सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक संरचना के अंतर्गत लाने की आवश्यकता', 'बांग्लादेशी घुसपैठ: राष्ट्रीय सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चुनौती', 'मानवीय क्रियाकलापों से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं के निवारण हेतु समाज की भूमिका', तथा 'विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध संगठित समाज ही समाधान' विषयक इन चार प्रस्तावों को प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझावों के अनुसार संशोधन कर पारित किया गया। साथ ही 'समाज परिवर्तन का वाहक बने युवा' विषयक प्रस्ताव को 27 दिसम्बर को हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में पारित किया गया।
अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सत्र 2025-26 हेतु नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजकिशोर तिवारी और पुनःनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी को चुनावाधिकारी डॉ. मसाड़ी बापूराव ने पदभार ग्रहण कराया। अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन 28 नवम्बर को भारत के विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ द्वारा किया गया।
अधिवेशन में संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। छात्रवास सर्वेक्षण अभियान फ़रवरी माह में एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा, जिसमे सभी प्रकार के छात्रवासों का सर्वेक्षण करेंगे। महारानी अब्बाका जन्म के 500वें वर्ष के निमित्त विभिन्न परिसरों में प्रदर्शनी एवं कार्यक्रमों का आयोजन होना तय हुआ है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती देशभर के शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संघ शताब्दी वर्ष में समाज परिवर्तन के पंच प्रण का आग्रह किया गया है। प्रो. यशवंत राव केलकर जन्मशती वर्ष की निमित कार्यकर्ता आग्रह ,उद्बोधन एवं कार्यक्रमों का आयोजन होगा। देश में लगाये गए आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ के निमित्त व्यापक अभियान होंगे। 350वें गुरु तेग़ बहादुर बलिदान दिवस के निमित्त देश भर में कार्यक्रम होगा तथा वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के निमित महाविद्यालयों इकाइयो के साथ वंदे मातरम गान का अभियान भी देशभर में अभाविप द्वारा चलाया जाएगा।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा, “अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आए कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक और कार्यक्रयात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस अधिवेशन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्य को तेज़ गति मिलने वाली है। अधिवेशन में आए प्रतिनिधि कार्यकर्ता अपने केंद्रों पर सम्पूर्ण दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर सभी शैक्षिक संस्थानों एवं समाज तक विद्यार्थी परिषद का संदेश पहुंचाएंगे। एक नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर काम करेंगे और निश्चित रूप में देशभर में छात्रशक्ति तीव्र गति से आगे बढ़ेगी।"
पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर मंत्री प्रतिक मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलोक त्रिपाठी एवं आँचल सिंह उपस्थित रहे।