सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने को पुलिस का विशेष अभियान, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ने थानाध्यक्ष के साथ पैदल गश्त कर लिया जायज़ा

समर्पण न्यूज इंडिया
By - Samarpan News
0


प्रतापगढ़:- जनपद में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़क यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज ने थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह कोतवाली देहात पर्याप्त पुलिस टीम के साथ कटरा बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। गश्त के दौरान एएसपी ने बाजार में मौजूद भीड़, मुख्य मार्गों, गलियों और संवेदनशील बिंदुओं की स्थिति का आकलन किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग भी कराई। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों और क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर स्थानीय सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं व सुझावों को सुना। साथ ही उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहन पार्किंग को सुव्यवस्थित रखने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने बताया कि जनसहयोग के साथ सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से ऐसे अभियान लगातार संचालित किए जाते रहेंगे। प्रतापगढ़ पुलिस का यह प्रयास न केवल नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाता है, बल्कि बाजार क्षेत्र में शांति, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default